आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र की कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा से कोचिंग में साथ पढ़ने वाले छात्र ने दोस्ती कर शादी का वादा किया। इसके बाद 4 साल तक शारीरिक शोषण करता रहा। गर्भपात भी कराया। अब युवक के परिजन ने अपशब्द कहकर भगा दिया। हरीपर्वत थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
पीड़ित युवती अनुसूचित जाति की है। वह हरीपर्वत थाना क्षेत्र की रहने वाली है। पुलिस को बताया कि 4 वर्ष पहले एमजी रोड पर एक कोचिंग में उसकी शास्त्रीपुरम निवासी राजा गौतम से दोस्ती हुई थी। राजा ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। गर्भपात भी कराया। शादी की कहने पर अपने घर ले गया। जहां उसके माता-पिता और भाई ने जाति पूछकर अपमान किया। शादी से इन्कार कर भगा दिया।
बाद में आरोपी ने माफी मांगकर रिश्ता कायम रखा। 13 अक्तूबर को परिवार वालों ने बुलाया और शिकायत करने पर तेजाब से चेहरा जलाने की धमकी दी। 17 नवंबर को घटिया चौराहे पर मिलने के लिए बुलाया। आरोपी का भाई आदित्य गौतम खुद को सपा नेता बताता है। शिकायत करने पर धमका रहा है।
डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि पीड़िता के न्यायालय में बयान दर्ज कराए जा रहे हैं। बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
