कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध बिक्री व संभावित तस्करी पर लगाम लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले में 12 अन्य संदिग्ध फर्मों को चिह्नित कर उनके खिलाफ गोपनीय जांच तेज कर दी गई है। लखनऊ मुख्यालय से मॉनीटरिंग की जा रही है।

एफएसडीए की कार्रवाई के केंद्र में मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित छेदीपुरवा क्षेत्र की थर्ड पार्टी फर्म मार्गोलिस्ट एंड रोमर फार्मास्युटिकल प्राइवेट लिमिटेड है। यहां से बड़ी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद होने के बाद औषधि प्रशासन ने फर्म का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है। संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें – पुलिस में 32,679 पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी, 30 जनवरी तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन



ये भी पढ़ें – अयोध्या में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बोले- सदियों की प्रतीक्षा के पूर्ण होने का उत्सव है प्रतिष्ठा द्वादशी

बुधवार को औषधि निरीक्षक सुमित वर्मा के नेतृत्व में एफएसडीए की एक टीम श्रावस्ती जिले में पहुंची। कई संदिग्ध फर्मों के क्रय-विक्रय और आपूर्ति से जुड़े अभिलेखों की गहन जांच की गई। सीमावर्ती जिलों में तस्करी की आशंका को देखते हुए निगरानी और सख्त कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मंडल मुख्यालय से सभी जिलों में अवैध चेन के माध्यम से कफ सिरप की आपूर्ति की जाती थी।

लखनऊ से होती थी सप्लाई, गोंडा से आगे भेजा जाता था सिरप

सूत्रों के अनुसार, कोडिन युक्त कफ सिरप की आपूर्ति लखनऊ की एक एजेंसी से की जाती थी। गोंडा स्थित थर्ड पार्टी फर्म में बड़ी मात्रा में सिरप जमा कर वहां से गाड़ियों के माध्यम से गोंडा सहित मंडल के अन्य जिलों में सप्लाई की जाती थी। जब औषधि निरीक्षक ने अचानक छापा मारा तो फर्म संचालक इसकी खरीद, बिक्री और आपूर्ति से जुड़े वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। दस्तावेजों के अभाव में अवैध सप्लाई चेन के तहत तस्करी की आशंका जताई जा रही है। इसी आधार पर लाइसेंस निरस्त करते हुए जवाब मांगा गया है।

12 फर्मों की गोपनीय जांच में खुल सकते हैं कई राज

औषधि निरीक्षक सुमित वर्मा ने बताया कि जिले में करीब 12 ऐसी फर्मों की पहचान की गई है, जिनके रिकॉर्ड संदिग्ध हैं। इन फर्मों के गोदाम, स्टॉक रजिस्टर, परिवहन दस्तावेज और बिक्री का सत्यापन कराया जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद बड़ी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *