यूपी के जालौन जिले के कुठौंद थाना प्रभारी अरुण राय की गोली लगने से हुई मौत के मामले में आरोपी महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा भले ही जेल चली गई हो, लेकिन इस पूरे मामले की अभी तक जांच पूरी नहीं हो पाई है। सूत्रों की माने तो घटना के दिन महिला सिपाही को एक पुलिस कर्मी थाने तक ले गया था। गठित एसआईटी उस पुलिस कर्मी की तलाश कर रही है।

loader

कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की थाना परिसर स्थित अपने आवास में शुक्रवार को पिस्टल से गोली लगने से मौत हो गई थी। उनकी पत्नी माया की तहरीर पर पुलिस ने महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।




Trending Videos

jalaun sho arun kumar rai Death case Search for policeman who took Meenakshi to police station

2 of 9

थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


इंस्पेक्टर की मौत कैसे हुई? 

पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। यहां से उसे जेल भेज दिया गया था। इंस्पेक्टर की मौत कैसे हुई। इसकी जांच करने के लिए एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने पांच सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है जो पूरे मामले की जांच कर रही है। 


jalaun sho arun kumar rai Death case Search for policeman who took Meenakshi to police station

3 of 9

आरोपी महिला सिपाही मिनाक्षी की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


कौन था वो सिपाही?

सूत्रों की माने तो घटना के दिन मीनाक्षी को एक पुलिस कर्मी थाने के बाहर तक छोड़ने आया था। टीम उसकी भी तलाश कर रही थी। जिससे पूरे मामले का पर्दाफाश हो सके।


jalaun sho arun kumar rai Death case Search for policeman who took Meenakshi to police station

4 of 9

आरोपी महिला सिपाही मिनाक्षी की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


टीम ने की स्टाफ से पूछताछ

इससे पहले, सोमवार और मंगलवार को एसआईटी टीम के सदस्यों ने थाने के स्टाफ से पूछताछ की। अभी उनसे कई राउंड में पूछताछ की जाएगी। इंस्पेक्टर की मौत कैसे हुई? इसकी जांच करने के लिए एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने पांच सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था। टीम में एक महिला सिपाही भी शामिल है। 


jalaun sho arun kumar rai Death case Search for policeman who took Meenakshi to police station

5 of 9

थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


यह था मामला

यूपी के जालौन जिले के कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की शुक्रवार की रात (5 दिसंबर) थाना परिसर स्थित उनके आवास में संदिग्ध हालात में सर्विस रिवाल्वर से गोली चलने से मौत हो गई थी। घटना के दौरान एक महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा को आवास से भागते हुए देखा गया था। दिवंगत इंस्पेक्टर की पत्नी माया राय ने महिला सिपाही पर पति की हत्या का आरोप लगाया। 

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *