कानपुर के लुटेरी दुल्हन प्रकरण में नया मोड़ तब आया, जब आरोपी बनाई गई दिव्यांशी चौधरी ने खुद सामने आकर कहा कि वह लुटेरी दुल्हन नहीं, बल्कि उसका पति ही लुटेरा दूल्हा है। दिव्यांशी ने सवाल उठाया—कौन-सी लुटेरी दुल्हन दहेज में स्कॉर्पियो कार देती है?
दिव्यांशी ने आरोप लगाया कि उसके पति, ग्वालटोली थाने में तैनात दरोगा आदित्य लोचव ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 14.50 लाख रुपये ऐंठे और उसके पैसों से अपना घर भी बनवाया। उसने पुलिस अधिकारियों को 17 सवालों की सूची सौंपकर एसआईटी से जांच कराने की मांग की है।
