आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में ऐसे मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिनमें पति-पत्नी साथ रहने के लिए तैयार नहीं हैं। कई मामलों में सामने आया है कि शादी से पहले पति और पत्नी दोनों के अलग-अलग संबंध थे। मगर समाज के दबाव में परिवार ने दूसरी जगह शादी कर दी।

परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलरों का कहना है कि जल्दबाजी और सामाजिक दबाव में हुई शादियां बाद में मानसिक तनाव और पारिवारिक कलह का कारण बन रही हैं। केंद्र में बातचीत से समाधान का रास्ता निकाला जा रहा है।

पति का अफेयर सामने आया

शाहगंज में युवक और युवती की शादी परिवार की जल्दबाजी में हुई। बाद में पता चला कि युवक का पहले से किसी अन्य महिला के साथ रिश्ता था। युवती मानसिक तनाव में रहने लगी तो उसने फैसला किया कि पति के साथ नहीं रहना है। वहीं युवक भी पत्नी को साथ नहीं रखना चाहता। मामला परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर को सुपुर्द किया गया है।

प्रेमी को न छोड़ने से विवाद

बेलनगंज निवासी युवक का कहना है कि शादी के कुछ महीनों बाद पत्नी का अफेयर सामने आया। पत्नी को किसी और से शादी करनी थी लेकिन परिवार के कहने पर राजी हो गई। अब प्रेमी को नहीं छोड़ना चाहती। इससे आए दिन झगड़े होते हैं। यह मामला भी परामर्श केंद्र में विचाराधीन है।

अलग होना चाहते हैं दोनों

युवक संजय पैलेस में प्राइवेट नौकरी करता था। वहीं महिला से पहचान बढ़ गई और दोनों शादी करना चाहते थे। मगर परिवार ने सहमति नहीं दी। दूसरी जगह शादी कर दी गई। शादी तो हो गई लेकिन उस महिला को वह अपनी पत्नी स्वीकार नहीं कर सका। एक वर्ष बीत गया है, झगड़े होते हैं। पत्नी समाधान के लिए परिवार परामर्श केंद्र पहुंची है, जहां काउंसलर समझाने का प्रयास कर रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें