साइबर अपराधियों ने सदर के शमशाबाद रोड स्थित ट्विन टावर निवासी वरिष्ठ नागरिक गुलशन अरोड़ा को काॅल की। क्रेडिट कार्ड अपडेट करने को कहा और व्हाट्सएप पर एपीके फाइल भेज दी। फाइल खोलते ही उनके क्रेडिट कार्ड से लगातार ट्रांजेक्शन होने लगे। कुछ ही देर में कार्ड से कई बार में 2.26 लाख रुपये कट गए। पीड़ित ने बैंक को सूचना देकर खाता से लेनदेन रुकवाया।
घटना 16 नवंबर की है,पीड़ित गुलशन ने पुलिस को बताया कि सुबह 11:20 पर उनके पास अंजान नंबर से काॅल आया। काॅल करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताया। इसके बाद दूसरे नंबर से उनके व्हाट्सएप पर एक एपीके फाइल भेजी। फाइल खोलते ही कार्ड से रकम कटने के संदेश मोबाइल पर आने लगे।
उन्होंने बैंक को सूचना देकर कार्ड और खाते से लेनदेन रुकवाया पर तब तक शातिर 2.26 लाख रुपये निकाल चुके थे। पीड़ित ने बताया कि उनकी माली हालत ठीक नहीं है। ऐसे में बैंक रिकवरी के लिए परेशान कर रहा है। इंस्पेक्टर थाना साइबर क्राइम ने बताया कि शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
