
आगरा सदर तहसील
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा के सदर तहसील में तैनात लेखपाल भीमसेन चौधरी पर बमरौली कटारा क्षेत्र के व्यक्ति से खतौनी में नाम संशोधन के नाम पर दस लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप पर बुधवार रात खूब हंगामा हुआ। लेखपाल कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
बमरौली कटारा निवासी उमेश यादव का आरोप है कि गांव के एक व्यक्ति का नाम खतौनी में गलत दर्ज हो गया था, जिसके संशोधन के नाम पर लेखपाल संघ के पूर्व अध्यक्ष भीमसेन चौधरी ने उनसे दस लाख रुपये रिश्वत के लिए हैं। एक होटल में उनका लेखपाल से सौदा हुआ। पांच लाख रुपये कार की आगे की डिग्गी में रखे, जबकि पांच लाख रुपये पीले रंग के एक लिफाफे में कार की पिछली सीट पर रखे।