श्री खाटू श्यामजी मंदिर ट्रस्ट आगरा के सानिध्य में श्री श्याम सेवक परिवार समिति की ओर से दो दिवसीय चलो खाटू धाम निशान यात्रा एवं छप्पन भोग महोत्सव आयोजित किया गया। बुधवार को दूसरे दिन खाटू धाम सीकर राजस्थान में खाटू नरेश को चांदी का छत्र और छप्पन भोग अर्पित किए गए। इस दौरान हेलीकॉप्टर से गुलाब के फूलों की वर्षा की गई। जब आकाश से बरसती गुलाब की पंखुड़ियों ने श्याम बाबा के दरबार को छुआ, तो खाटू धाम में उपस्थित प्रत्येक भक्त की आंखें श्रद्धा से नम हो उठीं।
अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि हजारों श्रद्धालु ने सहभागिता की। ट्रस्टी हेमेंद्र अग्रवाल ने बताया कि श्याम बाबा को चांदी का छत्र, 56 भोग, इत्र एवं भव्य पोशाक अर्पित की गई। भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर राकेश अग्रवाल, पीके अग्रवाल, अजय गर्ग, गौरव बंसल, विकास गोयल, विपिन बंसल, संजय अग्रवाल, विशाल गोयल, मनीष बंसल, अर्पित अमित, अनूप अग्रवाल, आकाश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
