जालौन जिले के कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की हत्या की आरोपी महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा की शादी तय हो गई थी। फरवरी 2026 में उसकी शादी होनी है। दिवंगत इंस्पेक्टर के करीबी लोगों ने बताया कि मीनाक्षी अपनी शादी का पूरा खर्च उठाने का दबाव इंस्पेक्टर पर बना रही थी। 

loader

वह 25 लाख रुपए खर्च करने की डिमांड कर रही थी। धमकी देती थी कि अगर शादी का खर्च नहीं उठाया तो वीडियो पत्नी को भेज देगी। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर इस बात से काफी परेशान थे। उस दिन भी वह इंस्पेक्टर से इसी बात को लेकर दबाव बना रही थी। जिससे इस घटना को अंजाम दिया गया।




Trending Videos

jalaun sho Death case accused woman constable pressurising on inspector to spend Rs 25 lakh for her marriage

2 of 12

थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


मच्छरदानी में मिला था खून से लथपथ शव

आरोपी महिला सिपाही को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। कुठौंद थाने के सरकारी आवास में शुक्रवार देर रात थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की पिस्टल से चली गोली से मौत हो गई थी। उनका शव मच्छरदानी के अंदर खून से लथपथ हालत में मिला था। 


jalaun sho Death case accused woman constable pressurising on inspector to spend Rs 25 lakh for her marriage

3 of 12

आरोपी महिला सिपाही मिनाक्षी की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


सीने पर रखी थी पिस्टल

पिस्टल उनके सीने पर ही रखी हुई थी। रविवार को पुलिस ने आरोपी महिला सिपाही को कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। मृतक अरुण राय की पत्नी माया राय ने मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच की मांग की है। 


jalaun sho Death case accused woman constable pressurising on inspector to spend Rs 25 lakh for her marriage

4 of 12

आरोपी महिला सिपाही मिनाक्षी की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


चैट रिकॉर्ड में सामने आईं कई चौंकाने वाली जानकारियां

उनका कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जाए। जिससे उनके पति को न्याय मिल सके। सूत्रों के मुताबिक, मीनाक्षी शर्मा के मोबाइल की कॉल डिटेल और चैट रिकॉर्ड खंगालने पर कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आईं हैं। 

 


jalaun sho Death case accused woman constable pressurising on inspector to spend Rs 25 lakh for her marriage

5 of 12

सीसीटीवी में भागती हुई दिखाई दी सिपाही मीनाक्षी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


कई पुलिस अधिकारियों के चेहरे का रंग उड़ा

बताया जा रहा है कि कॉल लॉग में दर्ज बातचीत ने कई पुलिस अधिकारियों के चेहरे का रंग उड़ा दिया है। कुछ पुलिसकर्मी यह जानकर सदमे में बताए जा रहे हैं कि मीनाक्षी किन-किन से संपर्क में थी और किन परिस्थितियों में बातचीत हुई।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *