आगरा की स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के नगर निगम के प्रयासों पर जगह-जगह खुले में कचरा फेंकने वाले लोग पानी फेर रहे हैं। अब ऐसे लोगों की निगरानी के लिए अवैध डलावघरों के पास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कचरा फेंकने वालों को चिह्नित कर उनके घरों पर दस्तक देकर जुर्माना वसूला जाएगा।
सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गाैतम ने बताया कि शहर को कचरा मुक्त करने के लिए निगम लगातार प्रयासरत है। बड़ी संख्या में लोग सहयोग भी कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग खुले में कचरा डाल रहे हैं। ऐसे करीब तीस से ज्यादा स्थान चिह्नित किए गए हैं। इन स्थानों पर हर दिन आसपास के ही लोग कचरा फेंकते हैं। इनमें ट्रांसफार्मरों के अलावा नालों व बिजली के खंभों के पास के स्थान शामिल हैं।
निगम के सफाईकर्मियों से रोजाना इन स्थानों से कचरा उठवाया जाता है, लेकिन इससे रैंकिंग में सुधार के प्रयासों पर असर पड़ रहा है। यही वजह है कि अब ऐसे स्थानों पर आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित कैमरे लगाए जाएंगे। गौतम ने बताया कि इन कैमरों के जरिये उन लोगों को चिह्नित किया जाएगा। फिर टीमें उनके घरों पर दस्तक देकर कूड़ा न फेंकने के लिए जागरूक करेंगी। इसके बाद भी कूड़ा फेंकने पर चालान किया जाएगा और जुर्माना भी वसूला जाएगा।
