
महिला ने खाया जहर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झांसी के रक्सा थाना इलाके में पति ने गांव के ही एक व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखे जाने पर महिला ने विषाक्त का सेवन कर लिया। शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पति की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
ग्राम रक्सा के नयाखेड़ा ढिकौली निवासी प्रदीप सिंह राजपूत की पत्नी किरण राजपूत (38) ने बुधवार को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। यहां शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पति ने आरोप लगाया है कि बुधवार की शाम तकरीबन साढ़े पांच बजे वह एक व्यक्ति की सूचना पर खातीबाबा मंदिर के पास खेत पर बने कुएं पर गया था। वहां पत्नी किरण को गांव के ही कालका उर्फ कल्ला राजपूत के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था।
पति ने बताया कि उसके ललकारने पर कालका और पास में मौजूद ज्ञानसिंह राजपूत गाली-गलौज करते हुए धमकी देते हुए भाग गए। इसके बाद घर आकर पत्नी ने आत्मग्लानि में जहरीला पदार्थ खा लिया था।