आगरा के सदर थाना क्षेत्र स्थित बच्चूमल संस शोरूम में काम करने वाले दो कैशियर ने बिलों को एडिट कर एक वर्ष में 20 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की। शोरूम संचालक ने थाना सदर में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Trending Videos
आगरा के सदर थाना क्षेत्र स्थित बच्चूमल संस शोरूम में काम करने वाले दो कैशियर ने बिलों को एडिट कर एक वर्ष में 20 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की। शोरूम संचालक ने थाना सदर में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
सदर के लॉज रोड स्थित बच्चूमल संस के संचालक सचित सुराना ने पुलिस को बताया कि शोरूम में नैनाना ब्राह्मण के चेतन कुमार हेड कैशियर और ताजगंज के गुम्मट निवासी संजय सिंह कैशियर के पद पर नौकरी करते थे। आरोपी ग्राहकों से पूरा भुगतान लेते थे और बाद में बिल को एडिट कर कम भुगतान देना का दर्शा देते थे। चेतन ने नवंबर 2024 में नौकरी छोड़ दी थी। उन्हें ऑडिट के दौरान जानकारी हुई।
बिलों की जांच के बाद ग्राहकों से संपर्क करने पर पता चला लिया गया है। अब तक दोनों 20 लाख रुपये से अधिक रकम की धोखाधड़ी कर चुके हैं। इंस्पेक्टर सदर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।