Man group video call and told his relatives I dont want to live I am very upset then shot himself In Lucknow

युवक ने की खुदकुशी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लखनऊ के त्रिवेणीनगर के शिवलोक इलाके में रविवार शाम मुकेश श्रीवास्तव (35) ने अपने रिश्तेदारों से वीडियो कॉल (ग्रुप कॉल) कर बोला…जीना नहीं चाहता हूं और फिर अवैध तमंचे से सीने पर गोली मार ली। कॉल पर जुड़े लोग स्तब्ध रह गए। इधर घर पर मौजूद युवक की मां बेटे की खून से लथपथ लाश देख बिलखने लगी। 

पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुरुआती जांच में सामने आया कि युवक डिप्रेशन में था। मूलरूप से बाराबंकी के देवा थानाक्षेत्र के बबुरी गांव निवासी मुकेश श्रीवास्तव शिवलोक काॅलोनी में किराये के मकान में मां के साथ रहते थे। 

अलीगंज इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय ने बताया कि शाम करीब पांच बजे मुकेश अपनी बहन, बहनोई व अन्य एक दो रिश्तेदारों से वीडियो कॉल पर बातचीत कर रहा था। इसी दौरान उसने कहा कि…वह बहुत परेशान है। जीना नहीं चाहता है…। कोई कुछ बोल पाता तब तक उसने सीने पर तमंचा सटाया और ट्रिगर दबा लिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

इंस्पेक्टर के मुताबिक, मुकेश पहले बायोकेमिकल बेचने का काम करते थे। कुछ वक्त से बेरोजगार थे। गंभीर बीमारी से भी पीड़ित से। इन सभी वजहों से अवसाद में चल रहे थे। आशंका है कि डिप्रेशन के कारण खुदकुशी की। पिता का निधन हो चुका है। मां साथ में रहती थीं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें