आगरा के थाना शमसाबाद के गांव जाराैली में घर के बाहर ताश खेल रहे लोगों को न टोकने पर गांव के एक परिवार ने 66 वर्षीय किसान अतर सिंह की पिटाई कर दी। बचाने आए परिजन को भी पीटा। घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंच गई। घायल किसान को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दाैरान बुधवार रात को किसान की माैत हो गई। घटना से गांव में तनाव है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्टअटैक से मौत की पुष्टि हुई है।
घटना मंगलवार सुबह की है। गांव जाराैली निवासी अतर सिंह किसान थे। बेटे अनिल और जैकी ने बताया कि घर के बाहर अक्सर गांव के लोग आकर ताश खेलने लगते हैं। चबूतरे और चारपाई बिछाकर बैठ जाते हैं। इससे पड़ोसी विवाद करता है। घटना वाले दिन पिता घर के बाहर चबूतरे पर बैठे हुए थे। तभी पड़ोसी आया और पिता से उलझ गया। कहा कि घर के बाहर ताश क्यों खिलाते हो।
पिता ने कहा कि वह किसी को बैठने के लिए नहीं कहते हैं। अगर आपको परेशान हो रही है तो मना कर दो। इस बात पर आरोपी ने गाली-गलाैज की। विरोध पर पिता को पीटना शुरू कर दिया। परिवार के लोग बचाने आए तो आरोपी ने अपने साथियों को बुला लिया और सभी के साथ मारपीट की। पिटाई से अतर सिंह घायल हो गए।
घटना के बाद हमलावर भाग गए। अतर सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया, बुधवार को इलाज के दाैरान उनकी माैत हो गई। घटना से परिजन में आक्रोश है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजन ने अभी तहरीर नहीं दी है।
तहरीर मिलने पर दर्ज होगी रिपोर्ट
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसान की हार्टअटैक से मौत की पुष्टि हुई है। अभी तक परिजन ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। -अभिषेक अग्रवाल, डीसीपी पूर्वी
