संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Updated Mon, 07 Aug 2023 09:41 AM IST

women crime
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के राया थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बताया कि उसके पति पीएसी में हैं। वह घर पर सास-ससुर के साथ रहती है। एक दिन जब उसकी सास घर पर नहीं थी तो ससुर ने उसे गंदी नीयत से दबोच लिया। उसने किसी तरह अपनी आबरू बचाई। वहीं जब इस बात की शिकायत उसने पति से की तो उसे ही सजा मिली। पति ने ससुर का साथ देते हुए महिला को घर से निकाल दिया। पीड़िता के आरोपों के बाद पुलिस ने पीएसी कर्मी पति, ससुर सहित पांच पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें – स्मार्ट चाबी का कमाल: लिफ्ट लेकर बदमाशों ने लूटी कार, पर भूल गए ये जबरदस्त फीचर; एक किमी ही दौड़ा सके