चंबल नदी के पिनाहट घाट पर बुधवार की सुबह करीब 11 बजे सवारियों से भरी मोटरवोट का क्रॉस हेड टूट गया। इसके बाद मोटरबोट को रस्से से बांधकर नदी से पार कराया गया। इस दौरान मोटरबोट में सवार करीब 150 लोग सहमे रहे। बाद में करीब एक घंटे तक संचालन ठप रहा।
चंबल नदी के पिनाहट घाट पर 15 अक्तूबर से पांटून पुल चालू होना था, लेकिन शुरू नहीं हो पाया। बुधवार सुबह 11 बजे पिनाहट घाट पर मोटरबोट में करीब 150 लोग नदी पार करने के लिए सवार थे। अचानक उसका क्राॅस हेड टूट गया। चालक अशोक वर्मा मोटरबोट को बंद करके क्रॉस हेड को खोलकर ठीक कराने के लिए लेकर गया था। इस दौरान मोटरबोट में बैठे लोग सहमे रहे। घाट पर मौजूद लोगों ने बताया कि रस्से की मदद से नदी पार कराते समय कई बार मोटरबोट अनियंत्रित भी हुई। दो दिन पूर्व भी मोटरबोट की बैटरी डिस्चार्ज होने की वजह से लगभग 100 यात्रियों से भरी मोटरबोट नदी में खड़ी रही। एक घंटे तक यात्री परेशान रहे।
बाह के एसडीएम संतोष कुमार शुक्ला ने पूछने पर बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी कि सवारियों से भरी मोटरबोट को रस्से से खींचकर पार क्यों कराया गया।
