Jhansi Murder Aunt was murdered in Jhansi to take revenge of insult sickle used in murder also recovered

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


झांसी के थाना बबीना के मुखिया नगर निवासी शीला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके भतीजे बृजलाल एवं देवरानी मीना को गिरफ्तार कर लिया। बृजलाल ने बताया कि उनके बीच जमीन को लेकर विवाद है। चाची शीला अक्सर उसे एवं उसकी मां को सरेआम बेइज्जत करती थी। 

Trending Videos

कुछ दिन पहले विवाद के बाद शीला ने गाली-गलौज की थी। इसका बदला लेने के लिए उसने शीला की हत्या कर शव को खेत में बने गड्ढे में फेंक दिया था। उसकी निशानदेही पर कत्ल में इस्तेमाल हंसिया भी बरामद कर ली गई। बुधवार को दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह के मुताबिक मुखिया नगर में बृजलाल के पास करीब 66 डिसमिल सिंचित जमीन है। पिता जगन की मौत के बाद उसकी मां मीरा जमीन की देखरेख करती हैं जबकि बृजलाल परिवार के साथ बड़ा तालाब गांव स्थित पुश्तैनी मकान में रहता है। 

पड़ोस में उसका चाचा गणेश भी परिवार के साथ रहता है। रास्ते की जमीन को लेकर उनके बीच अक्सर झगड़ा होता था। पूछताछ में बृजलाल ने बताया कि कुछ दिनों पहले गणेश के परिजन उसकी जमीन से ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *