
किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के युवक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”692a7d2c2e6d2371190f6a9f”,”slug”:”12-youths-from-pilibhit-stuck-in-kyrgyzstan-for-two-months-are-asking-for-help-by-releasing-a-video-2025-11-29″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: ‘चार दिन से भूखे हैं, बहुत पीटा… पासपोर्ट भी छीना’, वीडियो में छलका दर्द; किर्गिस्तान में फंसे 12 युवक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के युवक
– फोटो : अमर उजाला
पीलीभीत जिले के 12 युवक पिछले दो महीने से किर्गीस्तान के विस्केक व इसक कुल में फंसे हैं। वीडियो जारी कर खुद पर हो रहे अत्याचार के बारे में बता रहे हैं और वापसी की गुहार लगा रहे हैं।
आरोप है कि इन युवकों को शहर की एक कॉलोनी में संचालित रिक्रूटिंग एजेंसी के संचालक ने नौकरी के नाम पर किर्गिस्तान भेजा था। इनमें से कुछ युवाओें को रूस भेजने का झांसा दिया था। युवकों के परिजन अफसरों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन कहीं से मदद नहीं मिल रही।
गजरौला थाने के गांव बैजूपुर निवासी प्रेमवती, बरखेड़ा के गांव पैनिया हिम्मत निवासी शिवम, पुष्पा, विपिन आदि पिछले करीब दो माह से डीएम-एसपी और अन्य अफसरों को शिकायती पत्र देकर किर्गिस्तान में फंसे परिजनों की वापसी की गुहार लगा रहे हैं।