12 youths from Pilibhit stuck in kyrgyzstan for two months are asking for help by releasing a video

किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के युवक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पीलीभीत जिले के 12 युवक पिछले दो महीने से किर्गीस्तान के विस्केक व इसक कुल में फंसे हैं। वीडियो जारी कर खुद पर हो रहे अत्याचार के बारे में बता रहे हैं और वापसी की गुहार लगा रहे हैं। 

Trending Videos

आरोप है कि इन युवकों को शहर की एक कॉलोनी में संचालित रिक्रूटिंग एजेंसी के संचालक ने नौकरी के नाम पर किर्गिस्तान भेजा था। इनमें से कुछ युवाओें को रूस भेजने का झांसा दिया था। युवकों के परिजन अफसरों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन कहीं से मदद नहीं मिल रही।

गजरौला थाने के गांव बैजूपुर निवासी प्रेमवती, बरखेड़ा के गांव पैनिया हिम्मत निवासी शिवम, पुष्पा, विपिन आदि पिछले करीब दो माह से डीएम-एसपी और अन्य अफसरों को शिकायती पत्र देकर किर्गिस्तान में फंसे परिजनों की वापसी की गुहार लगा रहे हैं। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *