कानपुर में शराब पीने के दौरान गाली देने पर दोस्तों ने पूर्व पेट्रोलपंप कर्मी को ईंट से कूंचकर मार डाला। हत्या से पहले नग्नकर बेल्ट से पीटा। निरालानगर मैदान पर सोमवार सुबह क्षतविक्षत शव मिला। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दो दोस्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने जुर्म भी स्वीकार कर लिया है।

पालेपुर गांव निवासी राम प्रकाश अवस्थी नौबस्ता गल्ला मंडी स्थित ऑयल डिपो में गार्ड हैं। उन्होंने बताया कि वह परिवार के साथ हनुमंतविहार थानाक्षेत्र के संजय गांधीनगर में रहते हैं। उनका बेटा राहुल अवस्थी (35) रमईपुर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम पंप में सेल्समैन था। उसकी शादी सरायमीता निवासी माया देवी के साथ तीन साल पहले हुई था। 




Trending Videos

Rahul murder by his friends while they were drinking alcohol in kanpur

राहुल की हत्या के बाद जांच करती पुलिस की टीम
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


पिता ने बताया कि शादी के 15 दिन बाद से ही बेटे और बहू के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था। करीब दो साल से बहू, बेटे से अलग घर की पहली मंजिल में रह रही है। उनके परिवार में एक ही मोबाइल है। रविवार रात करीब 10:45 बजे बेटा राहुल उन्हें मोबाइल देकर कुछ देर में आने की बात कहकर चला गया था इसके बाद वह नहीं लौटा। 


Rahul murder by his friends while they were drinking alcohol in kanpur

राहुल की हत्या के बाद जांच करती पुलिस की टीम
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


सोमवार सुबह शव नग्नावस्था में निरालानगर मैदान में लगी जलपरी प्रदर्शनी के पीछे क्षत-विक्षत हालत पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। उसके कपड़े और बाइक शव से करीब 20 फीट दूर पड़े मिले। बाइक में चाभी लगी हुई थी। जैकेट में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का लोगो लगा हुआ था। 

 


Rahul murder by his friends while they were drinking alcohol in kanpur

राहुल की हत्या के बाद जांच करती पुलिस की टीम
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


चेहरा, बायां हाथ, दाहिना कूल्हा, गर्दन और पेट को बुरी तरह से नोंचा

वहीं, कुत्तों ने शव का चेहरा, बायां हाथ, दाहिना कूल्हा, गर्दन और पेट को बुरी तरह से नोच डाला था। बाइक नंबर के आधार पर परिजनों से संपर्क किया गया तो मृतक की बहन पूजा अवस्थी और पिता राम प्रकाश ने शव राहुल का होने की पुष्टि की। फॉरेंसिक टीम ने मौके से खून से सनी ईंट बरामद की। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने जायजा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

 


Rahul murder by his friends while they were drinking alcohol in kanpur

राहुल की हत्या के बाद जांच करती पुलिस की टीम
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


डीसीपी साउथ ने बताया कि रात को राहुल पिता को मोबाइल देने गया था तब नौबस्ता के बाबानगर निवासी हत्यारोपी कामता शर्मा और उसका भतीजा मोहित शर्मा भी साथ थे। सीसीटीवी फुटेज में दोनों दिखाई दे रहे हैं। पिता की तहरीर के आधार पर आरोपियों को पकड़ा गया तो उन लोगों ने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें