आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के ग्राम वास सोना में मकान निर्माण को लेकर बुधवार देर शाम दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष छत पर चढ़ गए। दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी। इससे पूरे गांव में दहशत फैल गई। गोलियों की आवाज सुनते ही ग्रामीणों ने अपने घरों के दरवाजे–खिड़कियां बंद कर अंदर कैद हो गए, जबकि कई लोग जान बचाकर अंधेरे का सहारा लेते हुए खेतों और जंगलों की ओर भाग निकले।

सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने जब दोनों पक्षों को रोकने का प्रयास किया तो उपद्रवी और अधिक उग्र हो गए। वे छतों से लगातार फायरिंग करते रहे। उपद्रवियों ने गलियों के बल्ब तक तोड़ दिए, जिससे पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया। इसी दौरान अभयपाल सिंह की 16 वर्षीय बेटी अंजली कमर में छर्रा लगने से घायल हो गई थी।

पुलिस ने उपनिरीक्षक अयूब खां की तहरीर पर दोनों पक्षों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पहला पक्ष रवि, सूर्या सहित 4–5 अज्ञात और दूसरा पक्ष आकाश, विकास सहित 6–7 नामजद किए गए हैं।

हालात बेकाबू होने पर सर्किल का फोर्स मौके पर बुला लिया। देर रात तक पुलिस गांव में डेरा डालकर स्थिति को सामान्य करने में लगी रही। थाना प्रभारी ने बताया की दोनों पक्षों के नामजद व अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, लेकिन सभी आरोपी अंधेरे और भगदड़ का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *