यूपी की राजधानी लखनऊ के गाजीपुर के बस्तौली गांव में मंगलवार को मकान की छत पर खेल रही तीन वर्षीय लक्ष्मी के सिर में गोली लग गई। गनीमत रही कि गोली टिनशेड को भेदते हुए आई थी। इसलिए उसकी जान बच गई। पिता की तहरीर पर गाजीपुर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में एफआईआर दर्ज की है।

एसीपी गाजीपुर ए विक्रम सिंह ने बताया कि बस्तौली गांव निवासी रमेश दुकान चलाते हैं। रमेश के अनुसार, मंगलवार शाम करीब चार बजे बेटी लक्ष्मी मकान की छत पर टिनशेड से बने कमरे में भाई सौभाग्य (8) और हिमांश (7) के साथ खेल रही थी। तभी एक जोरदार आवाज सुनाई पड़ी। 




Trending Videos

Bullet hit girl head Who playing on roof doctor stitched up wound mistaking minor injury in lucknow

गोली से टिनशेड में हुआ सुराख
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


दोनों बच्चों ने देखा कि लक्ष्मी के सिर से खून निकल रहा था। यह देख दोनों घबराकर नीचे आए और घरवालों को बताया। वह छत पर पहुंचे तो देखा कि लक्ष्मी लहूलुहान थी। वह उसे लेकर घर के पास स्थित निजी अस्पताल पहुंचे।


Bullet hit girl head Who playing on roof doctor stitched up wound mistaking minor injury in lucknow

गोली से टिनशेड में हुए सुराख को दिखाते मासूम के चाचा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


मामूली चोट समझकर डॉक्टर ने लगा दिए टांके

निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने सिर पर मामूली घाव समझकर टांके लगा दिए और बच्ची को छुट्टी दे दी। रमेश ने बताया कि देर रात बेटी के सिर में तेज दर्द होने लगा। हालत बिगड़ती देख वह उसे लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां जांच करने पर डॉक्टरों ने बेटी के सिर में गोली फंसने की बात कही।


Bullet hit girl head Who playing on roof doctor stitched up wound mistaking minor injury in lucknow

घर के बाहर जुटे लोग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


अस्पताल में बेड न होने के कारण डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने बुधवार को बेटी की जांच की और बृहस्पतिवार को सर्जरी की। एसीपी ने बताया कि शुक्रवार सुबह बच्ची को होश आ गया, उसकी हालत स्थिर है।

 


Bullet hit girl head Who playing on roof doctor stitched up wound mistaking minor injury in lucknow

मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


किसने और कहां से चलाई गोली, नहीं हो सकी जानकारी

एसीपी ने बताया कि जानकारी होने पर गाजीपुर इंस्पेक्टर टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। छत पर पड़े टिनशेड में सुराख था। अभी यह पता नहीं चल सका है कि गोली कहां से और किसने चलाई। जांच के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं। आसपास बने घरों व अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। बच्ची के सिर से मिली गोली को फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें