आगरा में छह दिसंबर को देखते हुए धारा-163 लागू की गई है। ऐसे में किसी प्रदर्शन और जुलूस की अनुमति नहीं मिलेगी। 

 


Agra on High Alert for December 6: City Divided into 6 Zones Protests and Processions Banned

डीसीपी सिटी सय्यद अली अब्बास
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


आगरा में छह दिसंबर को देखते हुए पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। शहर में बीएनएस की धारा 163 लागू की गई है। इसके साथ ही शहर को छह जोन और 18 सेक्टरों में बांटा गया है। किसी को प्रदर्शन या जलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गई है। डीसीपी ने माहाैल खराब करने का प्रयास करने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Trending Videos

डीसीपी सिटी सय्यद अली अब्बास ने बताया कि शहर में छह दिसंबर को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को अलर्ट किया गया है। संवेदनशील क्षेत्रों में एलआईयू सादा कपड़ों में घूम कर नजर रखेगी। ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। सभी जोन की निगरानी एसीपी करेंगे। हर इंस्पेक्टर की अपने सेक्टर को संभालने की जिम्मेदारी तय की गई है। वह स्वयं और एडीसीपी क्षेत्र में घूम कर माहाैल पर नजर रखेंगे। कहीं भी भीड़ एकत्रित करने पर शांति भंग की कार्रवाई की जाएगी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *