बरेली सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के दिल-दिमाग में सनातन को लेकर पिछले छह महीने से काफी चीजें चल रहीं थी। 27 मई 2025 को बरेली में बतौर सिटी मजिस्ट्रेट का कार्यभार ग्रहण करने के ढाई महीने बाद उन्होंने 12 अगस्त को पुनरुत्थान बरेली परिवार के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था। इस ग्रुप में सिटी मजिस्ट्रेट समेत सात लोग ग्रुप एडमिन हैं। वर्तमान में इस ग्रुप में उनके 527 समर्थक जुड़े हैं।

बताया जा रहा है कि महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के दिन 25 दिसंबर 2025 को जीआईसी ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम भी हुआ था। इसके आयोजक भी पुनरुत्थान बरेली परिवार के कर्ता-धर्ता ही थे, लेकिन वह सक्रिय रूप से आगे नहीं थे। 




Trending Videos

UP News Punarutthan Bareilly Group Had Been Taking Shape for Six Months Details in Hindi

सिटी मजिस्ट्रेट आवास के गेट पर नोटिस चस्पा
– फोटो : संवाद


कार्यक्रम का आयोजन युवा फाउंडेशन की ओर से दर्शाया गया था। इसमें ब्राह्मण समाज के ही लोगों ने शिरकत की थी। हालांकि, इन सभी मामलों से डीएम अविनाश सिंह बेखबर रहे। इस ग्रुप पर जुड़े लोग विभिन्न तरह से अपनी-अपनी मंशा के अनुसार टिप्पणी भी कर रहे हैं।


UP News Punarutthan Bareilly Group Had Been Taking Shape for Six Months Details in Hindi

निलंबन के बाद अलंकार अग्निहोत्री की प्रोफाइल में हुआ बदलाव
– फोटो : अमर उजाला


पुनरुत्थान बरेली परिवार के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े लोग बताते हैं कि 13 जनवरी को यूजीसी का नया बिल आने और प्रयागराज में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद व उनके शिष्यों के साथ हुए दुर्व्यवहार से सिटी मजिस्ट्रेट काफी आहत थे। उन्होंने शासकीय पद से इस्तीफा देने का मन कई दिनों पहले ही बना लिया था। 


UP News Punarutthan Bareilly Group Had Been Taking Shape for Six Months Details in Hindi

अलंकार अग्निहोत्री
– फोटो : अमर उजाला


अपने करीबियों से चर्चा के बाद वह गणतंत्र दिवस के दिन इस्तीफा देने की ठाने थे। उसी क्रम में अलंकार अग्निहोत्री अन्य दिनों की तरह ही सोमवार सुबह तैयार होकर कलक्ट्रेट पहुंचे। झंडा फहराने के कार्यक्रम के बाद वह कलक्ट्रेट परिसर में डीएम और चारों एडीएम के साथ बैठकर सामान्य चर्चा में भी शामिल हुए। इस बीच में उनके मन में इस्तीफा देने की बात उबाल मार रही थी। 


UP News Punarutthan Bareilly Group Had Been Taking Shape for Six Months Details in Hindi

सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने दिया इस्तीफा
– फोटो : अमर उजाला


ऑफिस जाकर बोर्ड पर लिखा रिजाइन

सिटी मजिस्ट्रेट के निकटवर्ती बताते हैं कि सोमवार को झंडा फहराने के बाद दोपहर लगभग डेढ़ बजे वह सीधे अपने ऑफिस पहुंचे। बोर्ड पर अंकित अपने नाम के उन्होंने रिजाइन लिख दिया और किसी साथी से तस्वीरें खिंचवाईं। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *