धर्मांतरण गिरोह के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के करीबी सहयोगी ईदुल इस्लाम को एटीएस ने रविवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। एटीएस अब धर्मांतरण रैकेट की गहराई तक पहुंचने के लिए उसे कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।
धर्मांतरण प्रकरण की जांच के दौरान ईदुल इस्लाम का नाम सामने आया था, जिसके बाद उसके खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी। छांगुर की गिरफ्तारी के बाद से ही एटीएस उसकी तलाश में जुटी थी। शनिवार को एटीएस की टीम ने ईदुल को नागपुर से गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया गया। रविवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया।
जांच में सामने आया है कि ईदुल भारत प्रतीकार्थ सेवा संघ नामक संगठन का संचालन करता था, जिसकी आड़ में कथित तौर पर धर्मांतरण का गिरोह चलाया जा रहा था। एटीएस के अनुसार, इस पूरे नेटवर्क में छांगुर के साथ उसकी सक्रिय भूमिका रही है। सूत्रों का कहना है कि आरोपी के पास फंडिंग और अवैध धर्मांतरण से जुड़ी कई अहम जानकारियां हैं। इन्हीं तथ्यों को उजागर करने के लिए एटीएस शीघ्र कस्टडी रिमांड की अर्जी दाखिल करेगी।
