थाने में हर पीड़ित की सुनवाई हो। किसी के साथ गलत व्यवहार न हो। अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास और सहयोग ही अच्छी कानून व्यवस्था की नींव है। ये बातें पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने मातहतों से कही।
वह बुधवार को पुलिस लाइन में पाक्षिक अपराध गोष्ठी में दिशा-निर्देश दे रहे थे। पुलिस आयुक्त ने कहा कि महिला अपराध में सख्त कार्रवाई कर अपराधी को सजा दिलाएं। जाम की समस्या दूर कराएं। ब्लैक स्पाॅट पर जरूरी रोड इंजीनियरिंग में बदलाव के लिए कवायद भी करें।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर विशेष सतर्कता बरती जाए। होटल, रेस्तरां, रेलवे व बस स्टैंड पर चेकिंग करें। संदिग्धों से पूछताछ हो। अगर जीरो एफआईआर दर्ज करनी है तो भी करें। दुर्घटनाओं को कम करने के लिए लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग और एनजीओ की मदद ले सकते हैं।
जेल से रिहा हुए अपराधी और हिस्ट्रीशीटरों पर नजर रखें। गैंग बनाकर अपराध करने वालों पर कार्रवाई करें। ऑनलाइन ठगी के मामलों में त्वरित कार्रवाई करें। उन्होंने हाल में थाने और चाैकी में पिटाई की घटनाओं पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जाम की समस्या दूर न कराने पर थाना प्रभारी जिम्मेदार होंगे। सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करें।
