आगरा में हुई एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की जमीनों की खरीद-बिक्री आयकर विभाग के निशाने पर है। विभाग ऐसी खरीद-बिक्री के दस्तावेजों को खंगालने में जुटा है, जिनमें खरीदने और बेचने वालों का ब्योरा सही नहीं है। खास बात है कि इसमें वह लोग शामिल हैं जिन्होंने बड़ी जमीनों को खरीदा या बेचा। विभाग अब ऐसे खरीदारों और बेचने वालों को नोटिस देने की तैयारी कर रही है।

Trending Videos

हाल ही में किरावली सब रजिस्ट्रार कार्यालय में आयकर विभाग ने सर्वे कर टीम ने काफी डाटा अपने कब्जे में लिया था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 30 लाख से ज्यादा की कई रजिस्ट्री की जानकारी पिछले दो साल में आयकर विभाग से साझा ही नहीं की गई। किरावली और आसपास के क्षेत्र में हर महीने करीब पचास करोड़ रुपये की रजिस्ट्री की गई। सूत्रों के अनुसार जमीनों की इन खरीद में मार्केट वैल्यू ज्यादा जबकि रजिस्ट्री में दाम कम दिखाए गए। 

ऐसे में ऐसी संपत्तियों की खरीद के बाद बिक्री और अदा किए गए टैक्स का ऑनलाइन आंकलन कर कर चोरों को चिह्नित किया जा रहा है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि फिलहाल राजस्व विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर पिछले दो साल में अबतक हुई सभी रजिस्ट्री का डाटा जुटाया जा रहा है। इस डाटा में 30 लाख से कम रुपये में हुई रजिस्ट्री की भी जांच की जाएगी। देखा जाएगा कि कहीं आयकर की नजर से बचने के लिए बड़े भूखंडों को छोटे टुकड़ों में खरीदने का प्रयास तो नहीं किया गया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *