विजिलेंस ने प्रयागराज में जल निगम के तत्कालीन कार्यवाहक अधिशासी अभियंता घनश्याम द्विवेदी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया है। शासन के निर्देश पर विजिलेंस के लखनऊ सेक्टर ने उनकी संपत्तियों की गोपनीय जांच की थी, जिसमें करीब 10 लाख रुपये की अघोषित आय का खुलासा होने पर प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना करने की अनुमति मांगी गई थी।

Trending Videos

विजिलेंस की जांच में सामने आया है कि मूल रूप से मिर्जापुर एवं वर्तमान में प्रयागराज के जार्जटाउन इलाके के निवासी घनश्याम द्विवेदी ने लोकसेवक के रूप में कार्य करते हुए अपनी आय के सभी वैध स्रोतों से करीब 74.11 लाख रुपये अर्जित किए, जबकि संपत्तियों को अर्जित करने एवं भरण-पोषण पर 84.37 लाख रुपये व्यय किए।

ये भी पढ़ें – डॉ. शाहीन और परवेज के करीबियों की सीडीआर खंगाल रही एटीएस, एनआईए और आईबी के इनपुट पर हो रही पूछताछ



ये भी पढ़ें – बोगस फर्म बनाकर की 12.58 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी, आलमबाग थाने में व्यापारी के खिलाफ केस दर्ज

इस अंतर के बारे में जवाब तलब करने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। विजिलेंस ने शासन को अपनी रिपोर्ट भेजकर विवेचना शुरू करने की अनुमति मांगी थी। बीती 10 अक्तूबर को शासन की अनुमति मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *