एसआईआर को लेकर भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में शनिवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में पार्टी शीर्ष नेताओं ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआई के मुद्दे पर मंथन किया। इनमें शामिल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने पार्टी पदाधिकरियों के साथ अहम बैठक की। इसमें सबसे अधिक चर्चा एसआईआर को लेकर हुई। नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि 2027 में चुनाव जीतने के लिए एसआईआर में जुटना जरूरी है। वहीं, सीएम ने कहा कहा कि विपक्ष की तुलना में भाजपा के कार्यकर्ताओं को अधिक सक्रियता से एसआईआर में जुटना होगा। सीएम साफ शब्दों में कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सुस्त हैं, उन्हें सारा काम छोड़कर मतदाता सूची में गलत नाम को कटवाना और पात्र लोगों के नाम जुड़वाने में जुटना होगा।

Trending Videos



इससे पहले पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचकर सीएम ने नड्डा का स्वागत किया। इसके बाद पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करके एसआईआर के साथ ही 25 दिसंबर को पीएम मोदी द्वारा राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण और 26 दिसंबर को मनाए जाने वाले वीर बाल दिवस के कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर चर्चा की। सूत्रों की माने तो सीएम ने कहा कि एसआईआर में भारी संख्या में वोटरों के नाम कट रहे हैं। तमाम शहरी मतदाताओं का गलत तरीके से एसआईआर ग्रामीण क्षेत्र में कराने की शिकायतें मिल रही हैं, इससे भाजपा को नुकसान हो सकता है। एसआईआर की खामियों पर आपत्तिया दाखिल करने में भी भाजपा कार्यकर्ता काफी पीछे हैं, जबकि विपक्ष की ओर से अब तक 400 से अधिक आपत्ति दाखिल की जा चुकी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *