आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र में मामूली विवाद के बाद काॅलोनी के दो युवकों को गोली मारने वाले हिस्ट्रीशीटर वीपी उर्फ विनय प्रताप ने जेल जाने से पहले इंद्रा काॅलोनी के एक और व्यक्ति को कॉल कर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने थाना शाहगंज में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपी इंद्रा कालोनी गोलीकांड में नामजद होने के बाद पुराने मुकदमे की जमानत कटवाकर गुपचुप जेल गया था। पीड़ित सन्नी मेहरोत्रा ने प्राथमिकी में उसके एक साथी सनी ठाकुर को भी नामजद कराया है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।

इंद्रा कालोनी में रविवार रात रिटायर्ड दरोगा सुरेंद्र सिंह के बेटे विष्णु और भतीजे तरुण से मामूली विवाद के बाद हिस्ट्रीशीटर वीपी उर्फ विनय प्रताप ने साथियों के साथ दोनों को गोली मार दी थी। घायलों के परिजन ने प्राथमिकी में वीपी उर्फ विनय प्रताप, शारिक, अनस, प्रिंस, अमित ठाकुर, राजू और छोटू उर्फ विकास को जानलेवा हमले का आरोपी बनाया था। आरोपियों में वीपी, शारिक और अनस शाहगंज थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। पुलिस उनकी तलाश का दावा कर रही थी। इसी दौरान विनय प्रताप पुलिस को चकमा देते हुए एत्मादपुर थाने में दर्ज पुराने मुकदमे की जमानत कटवा गुपचुप तरीके से जेल चला गया था। इंद्रा कालोनी के सन्नी उर्फ सतीश मल्होत्रा ने बताया है कि नामजद आरोपी अमित ठाकुर के घर पर दबिश देकर पुलिस ने एक स्कूटर और बाइक कब्जे में ली थी। जेल जाने से पहले वीपी ने उनकी पत्नी के नंबर पर कॉल और संदेश भेजकर धमकाया।

सन्नी का आरोप है कि वीपी ने कॉल कर धमकाया है कि अभी तो वह जेल जा रहा है। छूटने के बाद बताएगा कि पुलिस को उसके और साथियों के बारे में जानकारी देने का अंजाम क्या होगा। बाहर आकर देखेंगे कि कौन बचाएगा। पीड़ित ने पुलिस को कॉल की रिकार्डिंग और संदेश के स्क्रीन शॉट भेजे हैं। धमकी मिलने से पीड़ित का पूरा परिवार दहशत में है। पुलिस ने सन्नी और उसके परिवार को सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है। इंस्पेक्टर शाहगंज ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।

सत्ताधारी नेताओं के साथ घूम रहा आरोपी

गोलीकांड में नामजद हिस्ट्रीशीटर अनस और शारिक तक पुलिस अभी तक नहीं पहुंच पाई है। वहीं, प्राथमिकी में नामजद गैंग के एक साथी के क्षेत्र के सत्ताधारी दल के कुछ नेताओं के साथ कार में खुलेआम घूमने की क्षेत्र में चर्चा है। पुलिस के पास सूचना है कि दोनों हिस्ट्रीशीटर भी विनय प्रताप की तरह पुराने मामलों में जमानत कटवा कर जेल जाने की फिराक में हैं। पुलिस की टीम दीवानी पर भी नजर बनाए हुए है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें