तुम्हारे आधार से धोखेबाजों ने खाता खुलवाया। 6.80 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज हुआ है। अब तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई होगी। जेल जाने से बचना है तो 20 लाख रुपये जमा कर दो। इन बातों का डर दिखाकर सैंया के 70 वर्षीय शिक्षक हरीचंद को साइबर अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट किया और उनसे ठगी कर ली। शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
गांव कुकावर, बिरहरू, सैंया निवासी हरीचंद वर्ष 2015 में पूर्व माध्यमिक विद्यालय जाैनई से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने बताया कि 28 अक्तूबर को उनके पास अनजान नंबर से काॅल आई। काॅल करने वाले ने कहा कि आपके आधार से खाता खोलकर 6.80 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग की गई है। दिल्ली आइए। साक्ष्य मिलने पर आपके खिलाफ कार्रवाई होगी। जेल भी जा सकते हैं।
यह सुनकर वह घबरा गए। उन्होंने कहा कि वह 70 साल के हैं। बीपी के मरीज हैं। ठीक से चल फिर भी नहीं पाते हैं। वो किसी तरह की मनी लॉन्ड्रिंग में कैसे शामिल हो सकते हैं। यह सुनने के बाद काॅल कट गई। कुछ देर बाद फिर से कॉल आई। इस बार वीडियो काॅल पर बात की। तीन स्टार लगी वर्दी में एक पुलिसकर्मी बात कर रहा था।
उसने कहा कि वह उनसे लिखित में ऑनलाइन शिकायत लेंगे। बुजुर्ग हैं इसलिए मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया जाएगा। इस बारे में किसी को न बताना। शिकायती पत्र लेने के बाद कॉल काट दिया। वह दिन में दो बार वीडियो कॉल पर बात कर हालचाल पूछता था। 1-1 घंटे तक बात करता था। इस दाैरान किसी से मिलने नहीं देता था।
आरोपी दो महीने तक कॉल करता रहा। हर बार जांच की बात करता था। 26 दिसंबर को कॉल करके कहा कि अब मामला सीबीआई अधिकारी देख रहे हैं। लाइन पर लेकर उनसे बात कराई। कहा कि वह पूरा मामला खत्म कर देंगे। वो जैसा कहें, वैसा करते रहना। अधिकारी ने कहा कि 15 लाख रुपये जमा करने होंगे। यह देखा जाएगा कि आपका अकाउंट फर्जीवाड़े में इस्तेमाल तो नहीं हुआ है।
