Dead body of MA student found in Jhansi Atian Tal

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

झांसी के आतियां ताल में एमए की छात्रा की लाश उतराती हुई मिली। कोतवाली पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस का कहना है शारदा हिल्स कॉलोनी निवासी सतीश रिछारिया की भतीजी राशि (26) उर्फ ख्याति शर्मा एमए की परीक्षा देने के लिए उनके घर आई थी। 

पिछले कई काफी समय से वह बीमार भी चल रही थी। रविवार रात सब ने मिलकर साथ में खाना खाया उसके बाद सभी अपने अपने कमरे में सोने चले गए। आधी रात के बाद ही राशि बिना किसी को बताए घर से बाहर निकल गई। सुबह उसकी लाश आतियां ताल में मिली। 

परिजनों का कहना है राशि का विवाह 2 साल पहले केके पुरी कॉलोनी निवासी मनीष शर्मा के साथ हुआ था। शादी के बाद से राशि बीमार रहने लगी थी।उसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। परिजनों का कहना है बीमारी की वजह से वह परेशान रहती थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *