रेलवे ने तीन स्टेशनों पर जांच कर बेटिकट समेत अनियमित यात्रा करने वाले 570 यात्रियों को पकड़ा है। इनसे 3.52 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है। टीम से बचने के लिए कई बेटिकट यात्री शौचालय में छिप गए। इनको बाहर निकालते हुए जुर्माना वसूला गया।
मंडल परिचालन प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा कैंट, आगरा किला और मथुरा जंक्शन पर जांच की। इसमें 291 बेटिकट यात्री पकड़े। टीम से बचने के लिए कुछ शौचालय में भी छिप गए थे, इनको बाहर निकाला। टिकट दिखाने के लिए कहा तो ये बहाने बनाने लगे। इन बेटिकट यात्रियों से 2.21 लाख रुपये जुर्माना लिया है। 270 यात्री ऐसे पकड़े जो स्लीपर और एसी बोगी में बैठे हुए थे, जबकि इनका टिकट सामान्य बोगी का था।