बाजार से घर की ओर जा रहे बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सामने से टक्कर मार दी। इससे एक भाई ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया और दूसरा दूर जा गिरा। बाइक ट्रैक्टर में फंस कर कुछ दूर तक घिसटती चली गई। दोनों भाइयों की मौत हो गई। दुर्घटना की वजह से फर्रुखाबाद-बदायूं मार्ग पर करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।
अमृतपुर थाना व कस्बा निवासी दिलीप अवस्थी का पुत्र सत्यम (18) परिवार के चाचा तिलकराम के पुत्र शोभित अवस्थी (16) के साथ बुधवार शाम को किसी काम से घर से बाइक से कस्बा में ही बांसी अड्डा गए थे। दोनों काम करने के बाद बाइक से घर की ओर जा रहे थे। पुराने बस अड्डा के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार मौरंग लदे ट्रैक्टर-ट्राॅली ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक चला रहा सत्यम दूर जा गिरा और शोभित ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया। बाइक ट्रैक्टर फंसकर कुछ दूर तक घिसटती चली गई। यह देख लोगों ने शोर मचाया। इस बीच चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। हेलमेट न लगे होने से दोनों के सिर में काफी चोटें आईं। दुकानदारों ने लोहिया अस्पताल भेजा। वहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
इकलौते बेटे शव देख मां गश खाकर गिरी, बाबा हो गए बेसुध
लोहिया अस्पताल में सत्यम की मां रजनी इकलौते बेटे का शव देख वह गश खाकर गिर पड़ीं। उनकी यह हालत देख बहन भी अचेत हो गई। तभी वहां सत्यम के बाबा प्रभुदयाल अवस्थी पहुंचे और शव रखे स्ट्रेचर के पास बेसुध होकर बैठ गए।