दिल्ली में आतंकी हमले की जांच कर रही एनआईए और आईबी के इनपुट पर लखनऊ के कई इलाकों में छापामारी जारी है। अब तक लालबाग के खंदारी बाजार, आईआईएम रोड, चारबाग के एक होटल, पारा और गोमतीनगर इलाके में एटीएस संदिग्धों की तलाश में दबिश दे चुकी है। खुफिया एजेंसियों का कहना है कि गिरफ्तार की जा चुकी डॉ. शाहीन और उसके भाई डॉ. परवेज के करीबियों की कॉल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) को खंगाला जा रहा है।
सूत्रों का कहना है कि लखनऊ से 13 लोगों को एटीएस ने हिरासत में लिया है। ये सभी पिछले कुछ माह से लगातार डॉ. शाहीन और डॉ. परवेज के संपर्क में थे। एटीएस सभी संदिग्धों का कश्मीरी मूल के डॉक्टरों से कनेक्शन खंगाल रही है। सभी के सीडीआर निकलवाए गए हैं। यह पता लगाया जा रहा है कि इन लोगों ने किन-किन लोगों से बात की थी। सभी के संपर्क सूत्रों के बारे में भी जानकारी की जा रही है। फिलहाल हिरासत में लिए गए लोगों का जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े कश्मीरी डॉक्टरों के माॅड्यूल से कोई लिंक सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़ें – अखिलेश यादव बोले-भाजपा सरकार में कानून का शासन खत्म…ये लोग पैसे बांटकर चुनाव लड़ते हैं
ये भी पढ़ें – यूपी: प्रदेश में पलट गया हवाओं का रुख, अगले कुछ दिनों तक शीतलहर से मिलेगी राहत; कानपुर रहा सबसे ठंडा
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय एजेंसियों की ओर से साझा की जा रही सूचनाओं के आधार पर एटीएस संदिग्धों की तलाश कर रही है। पूरे प्रकरण की जांच एनआईए के साथ जम्मू-कश्मीर और दिल्ली की पुलिस कर रही है। जांच एजेंसियों ने डॉ. शाहीन के मोबाइल में मिले संपर्कों के बारे में जानकारी दी थी। इसी के आधार पर लखनऊ में अलग-अलग जगहों पर छापे मारे गए। डाॅ. शाहीन और परवेज से मुलाकात करने वाले कुल 13 लोगाें के बारे में जानकारी मिली। इन लोगों से यह पूछा जा रहा है कि मुलाकात के दौरान उन लोगों ने किस बारे में बात की थी। सभी से उनकी यात्रा के बारे में भी पूछताछ की गई है। कौन व्यक्ति कब और कहां गया था, इसकी सूची तैयार की जा रही है।
चारबाग के होटल में ठहरे लोगों का मांगा ब्योरा
जांच एजेंसियों ने चारबाग के एक होटल में ठहरने वाले डॉ. शाहीन के करीबियों के बारे में भी पूछताछ की है। माना जा रहा है कि बिना स्थानीय लोगों के संपर्क के शाहीन अपने लोगों को होटल में नहीं ठहरा सकती थी। यही वजह है कि दूसरे दिन भी इन लोगों को एटीएस ने पूछताछ के बाद नहीं छोड़ा। अब तक की पूछताछ में होटल के कर्मचारियों ने भी कोई ठोस जानकारी नहीं दी है। चर्चा है कि सोमवार को गोमतीनगर इलाके में भी एटीएस ने कुछ संदिग्धों की तलाश में दबिश दी है।