कासगंज में किशोरी की हत्या के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गांव पहुंचकर किशोरी के प्रेमी से घटना के बारे में पूछताछ की। इस दौरान प्रेमी ने पुलिस को बताया कि उसका घर के पास रहने वाली किशोरी से करीब ढाई साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। 

दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन किशोरी के घरवालों को यह मंजूर नहीं था। 9 जनवरी की रात दोनों घरों से भाग निकले। इसमें उसके भाई के साले ने मदद की थी। भाई का साला उन दोनों को आगरा छोड़कर वापस आ गया। 

 




Trending Videos

kasganj murder relationship for two and a half years They wanted to get married

किशोरी की हत्या के बाद जलाया शव
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


भाई के साले को पकड़कर पीटा

आगरा में गुरु का ताल गुरुद्वारा के पास दोनों ने अलाव के सहारे रात बिताई। किशोरी के परिजन ने शनिवार को आगरा से लौटे भाई के साले को पकड़ लिया और उसकी पिटाई लगा दी। इस पर उसने दोनों का पता किशोरी के परिजन को बता दिया। 

 


kasganj murder relationship for two and a half years They wanted to get married

किशोरी की हत्या के बाद परिजन से पूछताछ करती पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


किशोरी और प्रेमी को अलग-अलग पीटा

इसके बाद किशोरी के परिजन आगरा पहुंचे और शाम को दोनों को गांव वापस ले आए। प्रेमी को उसके घरवालों के सुपुर्द नहीं किया। किशोरी और प्रेमी को 50 मीटर की दूरी पर स्थित दो अलग-अलग घरों में बंद करके पीटा गया। इसके बाद किशोरी के साथ क्या हुआ, उसकी जानकारी नहीं थी। 

 


kasganj murder relationship for two and a half years They wanted to get married

किशोरी की हत्या के बाद गांव में पसरा सन्नाटा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


प्रेमी ने पुलिस को बताया कि किशोरी के परिजन उसे छोड़ने के एवज में तीन लाख रुपये की मांग कर रहे थे। रुपये नहीं देने पर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की धमकी दे रहे थे। पुलिस उसे हिरासत में लेकर अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है।

 


kasganj murder relationship for two and a half years They wanted to get married

किशोरी की हत्या के बाद गांव में जांच करती पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


प्रेमी के साथ रहने की जिद के कारण मार दिया किशोरी को

पुलिस ने किशोरी के दो परिजन को हिरासत में लिया है। पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की तो हत्या के पीछे के राज उगल दिए। परिजन ने पुलिस को बताया कि किशोरी आगरा से आने के बाद भी प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी थी। उसे काफी समझाया, लेकिन नहीं मानी। इसलिए उसकी हत्या कर दी और शव को जला दिया।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें