ताजमहल घूमने आए महाराष्ट्र के ठाणे जिले के 62 वर्षीय पर्यटक तुकाराम जयराम बृहस्पतिवार को अत्यधिक भीड़ के चलते अपने परिजनों से बिछड़ गए। ताजमहल के पश्चिमी गेट से बाहर निकलते समय परिवारजन आरके बैरियर की ओर चले गए, जबकि तुकाराम नीम तिराहा की तरफ पहुंच गए। परिजनों ने इसकी सूचना थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम को दी।
