आगरा के थाना ताजगंज के पुरानी मंडी के पास कैब चालक 58 वर्षीय रईस को बाइक सवार दो युवकों ने मोबाइल से वीडियो बनाते हुए जय श्रीराम बोलने के लिए कहा। युवकों से चालक ने कहा कि क्यों बोलूं। यह कोई वक्त है, जय श्रीराम बोलने का। इस पर युवकों ने धमकी दी। कहा कि तीन दिन में बोलोगे। विरोध पर पिटाई कर दी। मंगलवार को यह वीडियो वायरल हो गया। जानकारी पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। चालक की तहरीर के आधार पर देर रात प्राथमिकी दर्ज की गई। आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है।
राधे वाली गली, शाहगंज निवासी रईस कैब चालक हैं। सोमवार को पुरानी मंडी स्थित मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में गाड़ी लगा रहे थे। तभी दो युवक बाइक पर उनके पास आए और पूछा कि वीडियो बनाते हो। उन्होंने मना कर दिया। बाद में कहा कि एक बार जय श्रीराम बोलो। उन्होंने ध्यान नहीं दिया तो दोबारा कहा। उन्होंने कहा कि जाओ अपना काम करो। इस पर युवक धमकी देने लगे।
कहा कि तीन दिन में जय श्रीराम बोलेगा। युवक वीडियो भी बना रहे थे। बाद में लात-घूंसों से मारपीट कर दी। इस पर आसपास के अन्य चालक आ गए। यह देखकर युवक भाग गए। मंगलवार को वीडियो वायरल हुआ। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने घटनास्थल पर लगे कैमरे चेक किए हैं। इसकी मदद से युवकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। डीसीपी सिटी सय्यद अली अब्बास ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ शिकायत मिली है। तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पहचान के लिए टीम को लगाया है।