उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कुठौंद थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय की संदिग्ध हालात में मौत का मामला जितना आगे बढ़ रहा है, उतना ही पेचीदा होता जा रहा है। नए खुलासे में यह जानकारी मिली है कि घटना से ठीक तीन दिन पहले तक अरुण कुमार और आरोपी महिला सिपाही के बीच 100 से ज्यादा बार फोन पर बातचीत हुई थी। 

loader

सबसे हैरानी की बात यह है कि इनमें से अधिकांश बातचीत वीडियो कॉल के जरिए हुई। कॉल डिटेल्स ने जांच अधिकारियों को चौंका दिया है और अब एसआईटी इस पहलू को बेहद गंभीरता से खंगाल रही है। 




Trending Videos

jalaun sho Death case Police Station Head and female constable spoke on phone more than hundred times in 3 day

2 of 13

आरोपी महिला सिपाही मीनाक्षी और थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


इतने कम समय में इतनी ज्यादा बातचीत आखिर किस वजह से हुई। यह सवाल अब जांच का सबसे अहम हिस्सा बन गया है। कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की मौत के मामले में चल रही जांच में आया है कि आरोपी महिला सिपाही 25 लाख रुपये मांग रही थी।


jalaun sho Death case Police Station Head and female constable spoke on phone more than hundred times in 3 day

3 of 13

थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


25 लाख को लेकर तनाव में थे अरुण

सूत्रों का कहना है कि मीनाक्षी ने इंस्पेक्टर अरुण राय से अपनी शादी में होने खर्च की पूरी धनराशि देने की बात कही थी। इसी को लेकर वह तनाव में थे। वह लगातार पत्नी से अलग होने की भी बात भी मृतक इंस्पेक्टर से कह रही थी। 

 


jalaun sho Death case Police Station Head and female constable spoke on phone more than hundred times in 3 day

4 of 13

आरोपी महिला सिपाही मिनाक्षी की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


दोनों एक साथ छुट्टी पर गए थे

इस पर इंस्पेक्टर चिंता में थे। सूत्रों से मिली जानकारी से पिछली बार दोनों एक साथ छुट्टी गए थे। मीनाक्षी कानपुर तक प्रभारी निरीक्षक के साथ गई थी। वहां से वह मेरठ गई, वहां से वापस आते समय फिर दोनों कानपुर से साथ आए। 

 


jalaun sho Death case Police Station Head and female constable spoke on phone more than hundred times in 3 day

5 of 13

थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


सिपाही ने थाना प्रभारी के साथ की थी मारपीट

इस दौरान मीनाक्षी ने अरुण राय के साथ अभद्रता की और मारपीट की। इसका वीडियो भी बना लिया। इसमें वह मारपीट कर रही है। उस दिन मीनाक्षी को कोंच से तीन किलोमीटर पहले इंस्पेक्टर छोड़कर आए हैं। 

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *