सूत्रों के अनुसार, मीनाक्षी जिले में तैनाती से पहले भी विवादों में घिरी रही है। इसके अलावा जहां-जहां वह तैनात रही, उसका नाम चर्चाओं में बना रहा। मीनाक्षी की कॉल डिटेल और चैटिंग कई राज उजागर कर सकती है।
दाहिनी कनपटी में पिस्टल सटाकर गोली मारी गई
अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कान के ऊपर दाहिनी कनपटी में पिस्टल सटाकर गोली मारी गई है। जिससे गोली बाएं तरफ से बाहर निकल गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक ही गोली लगने की बात सामने आई है।
तीन डॉक्टरों के पैनल ने शव पोस्टमार्टम किया है। जिसकी वीडियोग्राफी कराई गई है। उधर, सनसनीखेज घटना को लेकर दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। पुलिस के अलावा आमजन भी अपने-अपने तरीके से कयास लगात रहे। लोगों की निगाह अब जांच पर टिकी है।
बहेड़ी थाने में तैनात रही मीनाक्षी, दूसरी सिपाही के चक्कर में चली थी गोली
जालौन के कुठौंद थाने में इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की मौत के मामले में जिम्मेदार बताई जा रही महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा बरेली जिले की बहेड़ी कोतवाली में भी तीन महीने तैनात रह चुकी है। उसकी तैनाती से पहले दूसरी महिला सिपाही अंशुल की वजह से दो सिपाहियों के बीच थाना परिसर के अंदर गोलियां चल गई थीं। इस मामले में तत्कालीन एसएसपी ने दो इंस्पेक्टर समेत तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया।




