जालौन के उरई में महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा 2019 बैच की हैं। साधारण पद पर होने के बावजूद रहन-सहन आम महिला सिपाहियों से बिल्कुल अलग था। मीनाक्षी की लाइफस्टाइल हाई-फाई बताई गई है। वह अन्य महिला सिपाहियों के साथ अधिक मेलजोल नहीं रखती थी और ज्यादातर समय अकेले रहना ही पसंद करती थी।

loader

सूत्रों का कहना है कि सरकारी आवास में मीनाक्षी ने सभी संसाधन जुटा रखे हैं। आवास पर एसी के साथ ही आईफोन का प्रयोग करती थी। सूत्रों का कहना है कि कुछ ही दिन पहले उसने तीन लाख का नेकलेस खरीदा था। सनसनीखेज घटना में दिवंगत इंस्पेक्टर की पत्नी माया राय ने महिला आरक्षी मीनाक्षी शर्मा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। 

 




Trending Videos

Police Station Incharge Death case Necklace worth 3 lakh purchased female constable lived like wealthy woman

2 of 10

महिला सिपाही के आवास में लगा एसी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


सूत्रों के अनुसार, मीनाक्षी जिले में तैनाती से पहले भी विवादों में घिरी रही है। इसके अलावा जहां-जहां वह तैनात रही, उसका नाम चर्चाओं में बना रहा। मीनाक्षी की कॉल डिटेल और चैटिंग कई राज उजागर कर सकती है।


Police Station Incharge Death case Necklace worth 3 lakh purchased female constable lived like wealthy woman

3 of 10

थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


दाहिनी कनपटी में पिस्टल सटाकर गोली मारी गई

अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कान के ऊपर दाहिनी कनपटी में पिस्टल सटाकर गोली मारी गई है। जिससे गोली बाएं तरफ से बाहर निकल गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक ही गोली लगने की बात सामने आई है।

 


Police Station Incharge Death case Necklace worth 3 lakh purchased female constable lived like wealthy woman

4 of 10

आरोपी महिला सिपाही मिनाक्षी की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


तीन डॉक्टरों के पैनल ने शव पोस्टमार्टम किया है। जिसकी वीडियोग्राफी कराई गई है। उधर, सनसनीखेज घटना को लेकर दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। पुलिस के अलावा आमजन भी अपने-अपने तरीके से कयास लगात रहे। लोगों की निगाह अब जांच पर टिकी है। 

 


Police Station Incharge Death case Necklace worth 3 lakh purchased female constable lived like wealthy woman

5 of 10

आरोपी महिला सिपाही मिनाक्षी की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


बहेड़ी थाने में तैनात रही मीनाक्षी, दूसरी सिपाही के चक्कर में चली थी गोली

जालौन के कुठौंद थाने में इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की मौत के मामले में जिम्मेदार बताई जा रही महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा बरेली जिले की बहेड़ी कोतवाली में भी तीन महीने तैनात रह चुकी है। उसकी तैनाती से पहले दूसरी महिला सिपाही अंशुल की वजह से दो सिपाहियों के बीच थाना परिसर के अंदर गोलियां चल गई थीं। इस मामले में तत्कालीन एसएसपी ने दो इंस्पेक्टर समेत तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *