
UP Fake Doctor
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार
{“_id”:”693d0a63f857869c380ab63f”,”slug”:”up-fake-doctor-exposed-abhinav-treated-thousands-of-patients-after-studying-medical-books-post-jail-2025-12-13″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: तीन साल और हजारों मरीज…अभिनव ने जेल से रिहा होने के बाद पढ़ी थी मेडिकल की किताबें; फर्जी डॉक्टर की कहानी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

UP Fake Doctor
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
ललितपुर मेडिकल कॉलेज के एनसीडी सेल में तैनात फर्जी चिकित्सक अभिनव सिंह ने तीन वर्ष तक खुद को विशेषज्ञ डॉक्टर बताकर हजारों मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया। विभागीय आंकड़ों के अनुसार वह प्रतिदिन 40-45 मरीजों का ओपीडी में उपचार करता रहा। इसी अवधि में प्रतिमाह 30-40 गंभीर हृदय रोगियों को गहन ह्रदय चिकित्सा इकाई (सीसीयू) में भर्ती भी किया गया।
एनएचएम के अंतर्गत कार्डियोलॉजी एवं जनरल मेडिसिन के पद पर नियुक्ति के बाद मरीजों को विशेषज्ञ इलाज की उम्मीद जगी थी। तीन वर्षों तक मरीज उसे विशेषज्ञ मानकर इलाज कराते रहे। कई गंभीर मरीजों को सीसीयू में भर्ती कर उपचार दिया गया।
हैरानी की बात यह है कि विभागीय अधिकारी और अन्य चिकित्सक भी उसके फर्जी होने की पोल पकड़ नहीं सके। ऑनकॉल ड्यूटी के दौरान वह कई बार अनुपस्थित मिला, फिर भी किसी ने मामले की तह तक जाने की कोशिश नहीं की। इकलौता विशेषज्ञ समझे जाने के कारण वह कार्रवाई से भी बचता रहा।