UP Fake Doctor Exposed Abhinav Treated Thousands of Patients After Studying Medical Books Post Jail

UP Fake Doctor
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार


ललितपुर मेडिकल कॉलेज के एनसीडी सेल में तैनात फर्जी चिकित्सक अभिनव सिंह ने तीन वर्ष तक खुद को विशेषज्ञ डॉक्टर बताकर हजारों मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया। विभागीय आंकड़ों के अनुसार वह प्रतिदिन 40-45 मरीजों का ओपीडी में उपचार करता रहा। इसी अवधि में प्रतिमाह 30-40 गंभीर हृदय रोगियों को गहन ह्रदय चिकित्सा इकाई (सीसीयू) में भर्ती भी किया गया।

Trending Videos

एनएचएम के अंतर्गत कार्डियोलॉजी एवं जनरल मेडिसिन के पद पर नियुक्ति के बाद मरीजों को विशेषज्ञ इलाज की उम्मीद जगी थी। तीन वर्षों तक मरीज उसे विशेषज्ञ मानकर इलाज कराते रहे। कई गंभीर मरीजों को सीसीयू में भर्ती कर उपचार दिया गया। 

हैरानी की बात यह है कि विभागीय अधिकारी और अन्य चिकित्सक भी उसके फर्जी होने की पोल पकड़ नहीं सके। ऑनकॉल ड्यूटी के दौरान वह कई बार अनुपस्थित मिला, फिर भी किसी ने मामले की तह तक जाने की कोशिश नहीं की। इकलौता विशेषज्ञ समझे जाने के कारण वह कार्रवाई से भी बचता रहा।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *