young man suicide who saddened by his girlfriend distancing herself from him In Jhansi

jhansi suicide
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार


झांसी के बड़ागांव के नए थाने के पीछे रहने वाले अस्मित कुमार (22) पुत्र अवधेश ने घर के पास बने जिम के अंदर फंदा लगाकर जान दे दी। छानबीन में मालूम चला कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के दूरी बनाने से दुखी था। इस वजह से वह परेशान रहता था। 

Trending Videos

शनिवार सुबह उसका शव जिम के अंदर पंखे से मफलर के सहारे लटका मिला। उसके पास से चार पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। पोस्टमार्टम कराने के साथ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बड़ागांव कस्बा निवासी हिमांशु कुशवाहा के एचटूओ फिटनेस जिम सेंटर में अस्मित ट्रेनर था। परिजनों ने बताया जिम में काम करने के साथ ही अस्मित बारहवीं में पढ़ता था। जिम को खोलने एवं बंद करना भी उसके जिम्मे था। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें