
पुआल के ढेर से फ्रॉक का टुकड़ा मिला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फतेहपुर जिले के रक्षपालपुर में बच्ची से दुष्कर्म के बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर संदिग्धों की धरपकड़ चालू की। जांच के दौरान पुलिस ने दूल्हे के भाई को पूछताछ के लिए थाने में बैठा लिया। नाराज बरातियों ने दुल्हन की विदाई कराने से मना कर दिया। एएसपी के मौके पर जाने के बाद बराती और घरातियों के बीच समझौता हुआ और सोमवार शाम को विदाई हो सकी। दूल्हा और परिवार के लोग गांव में ही रुके रहे।
पुलिस ने मामले में दूल्हे के भाई, दूल्हे की कार के चालक और रामनरेश मौर्या को हिरासत में लिया है। हालांकि रामनरेश की पहचान और मुकदमा दर्ज होने से काफी हद तक हालात साफ हो चुके हैं। किसी और के भी घटना में शामिल होने के संदेह पर पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस ने दूल्हे के भाई को शाम तक नहीं छोड़ा है।