आगरा के बरहन में दहेज में कार की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को कीटनाशक खिलाने का आरोप है। इससे हालत बिगड़ गई। विवाहिता को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत ससुराल करे लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
बरहन कस्बे की टीचर्स कॉलोनी निवासी प्रवीन कुमार ने पुलिस कमिश्नर को प्रार्थनापत्र दिया था। इसके मुताबिक उनकी पुत्री अग्रिमा कुलश्रेष्ठ की शादी मयंक कुलश्रेष्ठ निवासी ई-95 पार्ट एच अग्रनगंज किशनगढ़, अजमेर के साथ 29 जनवरी 2024 को हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग कार की मांग करने लगे। इसके लिए विवाहिता के प्रताड़ित किया जाने लगा। पिटाई करने के साथ ही कई दिनों तक खाना नहीं दिया जाता था।
आरोप है कि पति मंयक और सास ने 30 अक्तूबर की दोपहर गेहूं में रखने वाली कीटनाशक गोलियां जबरन खिलाकर जान लेने की कोशिश की। पुत्री ने फोन पर इसकी जानकारी दी। सूचना पर वह पहुंचे और बेटी को इलाज के लिए जयपुर अस्पताल ले गए। थाना प्रभारी बरहन ने बताया कि विवाहिता के पिता की तहरीर पर पति, सास, देवर, ननद समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।
