
aids day
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार
{“_id”:”692d01bfc1035c0d3707c7d3″,”slug”:”up-youth-bringing-aids-along-with-degrees-and-jobs-from-delhi-ncr-2025-12-01″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: दिल्ली-एनसीआर से डिग्री और नौकरी संग एड्स ला रहे युवा…बीमारी का ये है सबसे बड़ा कारण; इस जांच में खुलासा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

aids day
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
उच्च शिक्षा और रोजगार के लिए दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में गजियाबाद, नोएडा व गुरुग्राम जा रहे जिले के युवा डिग्री और नौकरी के साथ एचआईवी संक्रमण लेकर लौट रहे हैं। यह खुलासा स्वशासी मेडिकल कॉलेज, फिरोजाबाद के एआरटी यानी एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी सेंटर में जांच व काउंसलिंग के दौरान हुआ है।
बीते पांच वर्ष में जिले में 1162 एचआईवी संक्रमित पाए गए, जिनमें 85 की मौत हो चुकी है। एआरटी सेंटर की काउंसलिंग में यह बात सामने आई कि एनसीआर में रहने के दौरान युवाओं ने असुरक्षित यौन संबंध बनाए, जिसके कारण वे एचआईवी की चपेट में आ गए।
आंकड़ों के अनुसार, एचआईवी के 60 प्रतिशत मामले 18 से 32 वर्ष की उम्र के बीच दर्ज किए गए हैं। वर्तमान में जिले में 477 महिलाएं और 600 एचआईवी सक्रमित पुरुषों का इलाज चल रहा है। आरटी सेंटर के परामर्शदाता ब्रजेश कुमार ने एक चुनौती को उजागर किया।