
तिजोरी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : pinterest
विस्तार
आगरा के कमला नगर के एक कारोबारी की 15 वर्षीय बेटी को दो किशोरों ने स्नैप चैट पर दोस्ती कर जाल में फंसा लिया। कभी हादसे में घायल होने तो कभी पिता को हार्ट अटैक आने का बहाना कर 3 से 4 लाख रुपये ऐंठ चुके हैं।
पिता की तिजोरी से निकालती थी रुपये
किशोरी पिता की तिजोरी से रुपये निकालकर देती थी। लगातार रकम कम होने पर उसके पिता को पता चल गया। घर के सीसीटीवी कैमरे में दोनों आरोपी कैद हो गए। उन्होंने पुलिस से शिकायत की। इसके बाद दोनों को पुलिस ने थाने बुला लिया।
ये भी पढ़ें – पिता के मोबाइल में बेटी के अश्लील फोटो: मां ने पूछा तो सामने आया शर्मनाक सच; बोली- पापा ने किया इस तरह मजबूर