
Hamirpur double murder and suicide cas
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हमीरपुर जिले में राठ कोतवाली क्षेत्र के पठानपुरा मोहल्ला लीलावती नगर में पत्नी व ससुर की हत्या के बाद हत्यारोपी पुत्र का गला दबाने लगा। भाई को बचाने के लिए दो बेटियां हत्यारे पिता से जूझ गई। किसी तरह उसे धक्का मारकर गिराने के बाद अपने भाई को लेकर मौके से भाग निकलीं व पुलिस को सूचना दी।
लीलावती नगर निवासी ओमप्रकाश ने रविवार तड़के करीब ढाई बजे पत्नी अनुसुइया व ससुर नंदकिशोर की हत्या कर दी। वहीं पुत्र प्रिंस (10) का गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। पिता द्वारा भाई का गला दबाते देख केबीसी (16) व जूली (12) हत्यारे पिता से जूझ गईं।
