Advocate and Dr. Ray have land fight started over two yards of land IN gorakhpur

दो गज जमीन के लिए विवाद
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

गोरखपुर के तारामंडल इलाके में एक छोटी से जमीन के हिस्से की पैमाइश का विवाद इस कदर बढ़ गया कि लड़ाई नाक की बन गई। एक अधिवक्ता और डॉक्टर के बीच शुरू हुई लड़ाई में आईएमए भी कूद चुका है। जीडीए और प्रशासन के आला अधिकारी भी इसको सुलझाने में लगे रहे। लेकिन, विवाद सुलझने के बजाय बढ़ता ही गया। 

नौबत यह आई कि जमीन से शुरू हुआ विवाद अस्पताल के सील होने तक पहुंच गया। दरअसल, पिछले दिनों जीडीए ने डॉक्टर संतोष शंकर रे के दाउपुर स्थित अस्पताल को सील कर दिया। बताया गया कि नक्शा आवास का था और उपयोग व्यावसायिक हो रहा है। लेकिन डॉक्टरों में चर्चा है कि इस मामले की असली जड़ तारामंडल के सिद्धार्थ इन्क्लेव विस्तार आवासीय योजना के तहत डॉक्टर संतोष शंकर रे की एक जमीन है।

दरअसल उसी जमीन के बगल में एक अधिवक्ता की भी जमीन है। दोनों जमीन जीडीए की है। अधिवक्ता ने जमीन कम होने का हवाला देकर पैमाइश का आदेश करा लिया। पैमाइश हुई तो डॉक्टर की जमीन में दो फीट विनोद की जमीन मिली। इसके बाद डॉक्टर ने पैमाइश कराई। इंजीनियरों की एक टीम बनी और नापजोख के बाद दो फीट की जगह एक फीट जमीन मिली। 

फिर पैमाइश ही चलती रही। जानकारों के मुताबिक जमीन की 10 बार पैमाइश हो चुकी है। इसी बीच अधिवक्ता ने आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दे दी कि डॉक्टर की पत्नी ने कुछ दबंगों को भेजकर उनकी बाउंड्री गिरवा दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें