प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एत्मादपुर से बरहन तक बनाए गए मार्ग की हालत इन दिनों बेहद खराब हो चुकी है। निर्माण के मात्र दो वर्ष बाद ही सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगी है। अब हाल यह है कि पूरे मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं। स्थिति यह कि राहगीरों के लिए यह रास्ता सफर नहीं, जान का जोखिम बन गई है।
एत्मादपुर से बरहन तक करीब 10.65 किलोमीटर लंबी सड़क पर 1084.22 लाख रुपये खर्च किए गए थे। योजना के अनुसार इस मार्ग का रखरखाव 22 अक्टूबर 2027 तक ठेकेदार के जिम्मे है, लेकिन सड़क उससे पहले ही बिखरने लगी है। इससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता और सामग्री को लेकर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। गांव संवाई निवासी दलबीर सिंह सिकरवार ने बताया कि सड़क निर्माण में जमकर लापरवाही और घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया।
किसान नेता अंशुमन ठाकुर ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो वे सामूहिक रूप से प्रदर्शन करेंगे। सामाजिक कार्यकर्ता सत्यवीर त्यागी ने बताया कि एत्मादपुर-बरहन मार्ग में हुए जर्जर गड्डों की शिकायत कई बार कर चुके हैं,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सहायक अवर अभियंता दिनेश अग्रवाल ने बताया कि एत्मादपुर-बरहन मार्ग की दुर्दशा को लेकर मैपिंग कराई जाएगी। जल्द ही अनुरक्षण कार्य किया जाएगा।