अमरोहा में हुए दर्दनाक हादसे में चार डॉक्टरों की मौत के बाद मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। पुलिस के मुताबिक कार की रफ्तार 100 की स्पीड से ज्यादा रही होगी। अचानक हाईवे किनारे खड़ी कैंटर को देखकर छात्र घबरा गए और कार अनियंत्रित हो गई। 

इस पर कार कैंटर में पीछे से घुस गई। कार को चलाने वाला भी छात्र था, उसने हैंड ब्रेक का इस्तेमाल नहीं किया। यदि हैंड ब्रेक का इस्तेमाल किया होता तो कार पलट जाती है। हादसे में चार डॉक्टरों की मौत के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन अचंभित रह गया।




Trending Videos

Amroha Road accident car was speeding over 100 kmph and due to panic it lost control and hit a canter.

अमरोहा में हुए सड़क हादसे में चार डॉक्टरों की जान चली गई
– फोटो : संवाद


मौके पर पहुंचे श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति राजीव त्यागी की भी भावुक हो गए। उन्होंने तुरंत यूनिवर्सिटी स्टाफ से छात्रों का ब्योरा मंगाया और मृतकों की पहचान कराई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका इतनी तेज हुआ था कि मानो कोई बम ब्लास्ट हुआ हो। 


Amroha Road accident car was speeding over 100 kmph and due to panic it lost control and hit a canter.

अमरोहा में हुए सड़क हादसे में चार डॉक्टरों की जान चली गई
– फोटो : संवाद


पुलिस के मुताबिक, चारों छात्र यूनिवर्सिटी से निकलकर कहीं जा रहे थे। चारों अच्छे दोस्त भी थे। उनकी कार दिल्ली से मुरादाबाद लेन पर चल रही थी। रफ्तार अधिक होने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और कैंटर में घुस गई। 


Amroha Road accident car was speeding over 100 kmph and due to panic it lost control and hit a canter.

अमरोहा में हुए सड़क हादसे में चार डॉक्टरों की जान चली गई
– फोटो : संवाद


अमरोहा में सड़क हादसा, चार की मौत

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। अमरोहा में नेशनल हाईवे पर बुधवार की देर रात भीषण हादसा हो गया। हाईवे किनारे खड़ी डीसीएम में पीछे से तेज रफ्तार कार घुस गई। कार सवार श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी के चार छात्रों की मौत हो गई। जान गंवाने वालों में एक दिल्ली तो दूसरा त्रिपुरा का छात्र भी शामिल हैं। सभी छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं।


Amroha Road accident car was speeding over 100 kmph and due to panic it lost control and hit a canter.

अमरोहा में हुए सड़क हादसे में चार डॉक्टरों की जान चली गई
– फोटो : संवाद


यह हादसा रजबपुर थाना क्षेत्र में अतरासी को जाने वाली सर्विस रोड के पास हुआ। रात करीब 9 बजे फोम के गद्दों से भरी कैंटर हाईवे किनारे खड़ी थी। तभी गजरौला की तरफ से दिल्ली नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार हाईवे किनारे खड़ी इस कैंटर में घुस गई। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें