अमर उजाला नेटवर्क, सीतापुर
Published by: ishwar ashish

Updated Thu, 11 Dec 2025 12:23 PM IST

सीतापुर जिले के इमलिया सुल्तानपुर में हुए एक हादसे में सामूहिक विवाह में शामिल होने जा रहे एक युवक की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा धुंध के कारण हुआ।


Sitapur: Automobile hit by unknown vehicle in Parsandi, groom going to mass marriage dies

अज्ञात वाहन की चपेट में आया ऑटो
– फोटो : amar ujala



विस्तार


सीतापुर जिले के इमलिया सुल्तानपुर के फरखपुर धन्नाग़ मार्ग पर विशुनपुर के निकट एक ऑटो अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धुंध के कारण संभवतः अज्ञात वाहन के चालक को ऑटो न दिखाई दिया हो। इस वजह से हादसा हुआ। 

Trending Videos

हादसे में ऑटो सवार टीकर बहादुरपुर के अंकित कुमार (19) अपने पिता शिवकुमार (45) व माता शिवपति (42) गांव के ही ऑटो चालक अंकित सिंह (35) के साथ परसेंडी में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में माता पिता के साथ जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ।

ये भी पढ़ें – ट्राला से टकराई श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो, तीन की मौत, आठ घायल, सीएम ने लिया संज्ञान… व्यक्त की संवेदनाएं



ये भी पढ़ें – जालसाजों ने बसा दिया 400 घुसपैठियों का परिवार, एनआईए के हस्तक्षेप से खुली फर्जीवाड़े की पोल

ग्रामीणों के अनुसार अंकित का आज विवाह होना था। इससे पूर्व हादसा हो गया। सभी घायलों को सीएचसी इमलिया लाया गया। वहां अंकित कुमार को चिकित्सकों ने इलाज के लिए सीतापुर जिला अस्पताल  भेजा। रास्ते में ही अंकित ने दम तोड़ दिया।  इंस्पेक्टर श्यामू कनौजिया ने बताया कि घायलों का उपचार जारी है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *